Korba Staff Nurse Recruitment 2024 | जिला आयुष अधिकारी कोरबा में स्टॉफ नर्स की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित

Korba Staff Nurse Recruitment 2024:- जिला आयुष कार्यालय जिला जिला कोरबा अंतर्गत आयुष पालीक्लिनिक ( 10 बिस्तर युक्त ) का सुचारु रूप से संचालन हेतु अतरंग चिकित्सा ( IPD ) रोगी विभाग पंचकर्म संचालन हेतु मानव संसाधन की आपूर्ति के तहत स्टॉफ नर्स एवं फार्मासिस्ट ( होम्योपैथी ) की भर्ती के लिए जिला खनिज न्यास मद से नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया है।

रिक्त पदों का विवरण –

स्टॉफ नर्स – 02 पद ( 01 पद अनु जनजाति और 01 पद अनारक्षित )

फार्मासिस्ट ( होम्योपैथी ) – 1 पद अनारक्षित

कुल – 03 पद

शैक्षणिक योग्यता –

बीएससी नर्सिंग/होम्योपैथी कम्पाउंडर या समकक्ष की उपाधि धारक हो।

आयु सीमा –

01 जनवरी 2025 की स्थिति में उम्मीदवारों की आयु –

न्यूनतम – 18 वर्ष

अधिकतम – 35 वर्ष

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवरों को आयु सीमा में छूट प्रदान किया जायेगा।

वेतनमान –

स्टाफ नर्स – 16500/-

फार्मासिस्ट – 14000/-

चयन प्रक्रिया कैसे होगा ?

उम्मीदवारों का चयन उनके शैक्षणिक योग्यता में अंको का 85% अंक, अनुभव का 15% अंक और कोरोना काल में 6 माह से अधिक की सेवा देना वाले अस्थाई कर्मचारी को 10% अंक। इस सभी अंको को मिलकर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जायेगा।

आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया –

आवेदन पत्र कार्यालय जिला आयुष अधिकारी कोरबा, मकान नंबर HIG-C1C2-45 निहारिका नगर निगम जोन कार्यालय पानी टंकी के पास निहारिका कोरबा जिला कोरबा छत्त्तीसगढ़ पिन – 495677 में निर्धारित अंतिम तिथि 19/12/2024 सांय 05:00 बजे तक स्पीड पोस्ट/ पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रेषित कर सकते है।

वनरक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट

विभागीय विज्ञापन देखे

विभागीय साइट

Leave a Comment

Join WhatsApp WhatsApp Icon