District Court Mahasamund Recruitment 2024-25: जिला एवं सत्र न्यायाधीश महासमुंद में सहायक ग्रेड-03 के पदों पर भर्ती

District Court Mahasamund Recruitment 2024-25:- कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय महासमुंद ( छग ) के अंतर्गत रिक्त पद स्टेनोग्राफर ( ग्रेड-03 ) हिंदी, सहायक ग्रेड 03 के समकक्ष पद एवं वाहन चालक रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु भारतीय नागरिको एवं भारत शासन द्वारा मान्य अन्य नागरिको से आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में आमंत्रित किया जाता है। इक्षुक एवं पात्र उम्मीदवार दिनांक 04/01/2025 शाम 04:00 बजे तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

रिक्त पदों का विवरण-

स्टेनोग्राफर ( ग्रेड-03 ) हिंदी – अनारक्षित- 01 पद महिला, 01 पद पुरुष, अनु जाति- 01 पद मुक्त, अनु जनजाति- 01 पद मुक्त, 01 पद दिव्यांग। कुल – 05 पद

सहायक ग्रेड 03 के समकक्ष – अनारक्षित- 01 पद मुक्त, 02 पद महिला, अन्य पिछड़ा वर्ग- 01 पद मुक्त, अनु जाति- 01 पद मुक्त, 01 पद दिव्यांग। अनु जनजाति- 03 पद मुक्त, 01 पद भूतपूर्व सैनिक। कुल – 10 पद

वाहन चालक – 01 पद अनु जनजाति

कुल पदों की संख्या – 16 पद

वेतनमान-

चयनित उम्मीदवारों को 19500/- से 91300/- रूपये की मासिक सैलरी प्रदान किया जायेगा।

शैक्षणिक योग्यता-

08वी/स्नातक/स्नातकोत्तर की उपाधि मान्यता प्राप्त संस्था से होना चाहिए। पदवार योग्यता की अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन जरूर करे।

आयु सीमा-

अभ्यर्थियों की आयु 01/01/2024 की स्थिति में –

न्यूनतम – 18 वर्ष

अधिकतम – 35 वर्ष

आरक्षित उम्मीदवारों को छूट प्रदान के साथ अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया- आवेदन पत्र इस विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप के अनुसार कर सकते है। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 04/01/2025 की संध्या 04:00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर आवेदित पद का नाम एवं वर्ग लिखा हो, कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय महासमुंद ( छग ), पिन कोड नंबर- 493445 के पते में स्पीड पोस्ट/ पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रेषित कर सकते है।

चयन प्रक्रिया कैसे होगा ?

उम्मीदवारों का चयन उनके शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के अंको, लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा में प्राप्त अंको को मिलाकर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जायेगा।

Also Readसमग्र शिक्षा कोंडागांव भर्ती

महत्वपूर्ण लिंक

विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन फॉर्म का प्रारूप

आधिकारिक साइट- https://mahasamund.dcourts.gov.in/

Leave a Comment

Join WhatsApp WhatsApp Icon