CG Mahila Bal Vikas Vibhag Bharti 2024:- महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित मिशन वात्सल्य योजना के तहत एवं चाइल्ड हेल्पलाइन संचालन जारी मानक संचालन प्रक्रिया अनुसार राज्य स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष एवं जिला स्तर पर चाइल्ड हेल्पलाइन डेस्क में बिभिन पदों पर एकमुश्त संविद वेतन पर भर्ती के लिए पात्र आवेदकों से आवेदन पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम से दिनांक 27/12/2024 सांय 05:00 बजे तक आमंत्रित किया जाता है।
रिक्त पदों का विवरण –
01. राज्य नियंत्रण कक्ष रायपुर में ( राज्य स्तर पर ) रिक्त पदों की संख्या –
हेल्पलाइन एडमिनिस्ट्रेटर – 01 पद
कॉल ऑपरेटर – 12 पद
आईटी सुपरवाइजर – 01 पद
मल्टी पर्पस स्टाफ – 03 पद
सुरक्षा गार्ड / रात्रिकालीन गार्ड – 03 पद
02. जिला स्तरीय चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट में रिक्त पदों का विवरण –
परियोजना समनव्यक – 01 पद
काउंसलर – 01 पद
चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर – 03 पद
केस वर्कर – 03 पद
वेतनमान –
चयनित उम्मीदवारों को 16000/- रूपये से 35000/- रूपये तक प्रतिमाह एकमुश्त वेतन प्रदान किया जायेगा।
ये सभी पद सभी जिलों के लिए है इसलिए इसका विवरण को और अधिक से देखने के लिए विभागीय विज्ञापन को जरूर देखे और आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को करे।
शैक्षणिक योग्यता –
मान्यता प्राप्त मंडल/बोर्ड/विश्वविद्यालय से 08/10/12वी/सम्बंधित विषय से डिप्लोमा डिग्री की उपाधि होना चाहिए। विस्तृत विवरण के लिए विज्ञापन को देखे।
आयु सीमा –
सभी पदों हेतु अभ्यर्थी की आयु 01 जनवरी 2024 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 45 वर्ष है।
चयन प्रक्रिया –
प्रमाण पत्रों के अंको / अनुभव / दक्षता परीक्षा इसमें से जो भी लागू हो आयोजित कराया जा सकते है।
आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया ?
आवेदन फॉर्म विभाग के आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है। फॉर्म में मांगी गई जानकारी को सही सही भरकर अपने जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग के नाम से स्पीड पोस्ट, पजीकृत डाक, कोरियर के माध्यम से दिनांक 27 दिसम्बर 2024 को सांय 05 बजे तक भेज सकते है। अन्य विवरण विज्ञापन में संलग्न है।
also read – jila panchayat bharti
महत्वपूर्ण लिंक्स –